

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जशपुर
सूरजपुर – सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है जिसमे जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कुमली वाटरफॉल में स्थित वन विभाग का रेस्ट हाउस कथित तौर पर अश्लील गतिविधियों का अड्डा बन गया। आरोप है कि रेस्ट हाउस के भीतर शराब पार्टी का आयोजन किया गया। जहाँ देर रात तक शराबखोरी हुई और बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है पूरी घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस रेस्ट हाउस का उपयोग शासकीय कार्यों और अधिकारियों के ठहरने के लिए किया जाना चाहिए, उसे इस तरह की गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाना गंभीर लापरवाही और नियमों की खुलेआम अनदेखी को दर्शाता है।हैरानी की बात यह है कि मामला सामने आने और वीडियो वायरल होने के बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विभाग की चुप्पी से लोगों में आक्रोश और संदेह और गहराता जा रहा है स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।












