

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ जिला ब्यूरो / प्रदीप धोबा तहसील संवाददाता
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुरकुट नदी के किनारे एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने की खबर सामने आई। घटना 10 जनवरी 26 शनिवार की बताई जा रही है, जब बैहामुड़ा से बनखेता जाने वाले रास्ते में नदी किनारे अज्ञात महिला का शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए शव को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया।

पुलिस जांच में मृत महिला की पहचान राम प्यारी सारथी, पिता धोबाई राम, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी पोरडा, थाना घरघोड़ा के रूप में की जा रही है। शव की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मृत्यु करीब 4 से 5 दिन पूर्व हुई होगी। बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह सड़-गल चुका है, वहीं महिला के दोनों हाथ बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों द्वारा शव को नुकसान पहुंचाया गया हो।

फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और यह हत्या, आत्महत्या या कोई अन्य कारण इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।











