बिग ब्रेकिंग – सरगुजा – रायगढ़ बार्डर पर जली कार में एसईसीएल कर्मी के मिले शव मामले में 2 आरोपीयो को लिया हिरासत में … पुलिस बहुत जल्दी कर सकती है मामले का खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20221230 WA0009 1

आपको बता दें गुरूवार की सुबह मैनपाट-रायगढ़ बार्डर पर कापू जाने वाले रास्ते में जलती हुई एक कार व उसमें जली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी गुरुवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने मैनपाट व कापू पुलिस को सूचना दी कि मैनपाट से एक सड़क कापू को जोड़ती है, सरगुजा व रायगढ़ जिले के सीमावर्ती ग्रामों के लोग इसी सड़क से आना जाना करते है। गुरुवार की सुबह मैनपाट से कापू जाने वाले रास्ते से होकर कुछ लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ीनुमा रास्ते पर उन्हें एक जली हुई कार दिखाई दी। कार से उस समय भी धुआं निकल रहा था। लोग कार के पास पहुंचे तो उसके भीतर जला हुआ व्यक्ति भी नजर आया, पूरी तरह से जल जाने से सिर्फ कंकाल बचा हुआ था। जले व्यक्ति के शरीर से भी धुआं निकल रहा था। कार की पिछली सीट पर था। आशंका जताई जा रही थी कि किसी ने हत्या के बाद शव कार में रखकर जला दिया है। इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही थी घटनसाथल की जांच और प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने भी संदेह जताया है

कार के साथ व्यक्ति का शरीर भी जल गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार का नंबर पता किया। कार एसईसीएल के कर्मचारी सालिक राम कुजूर के नाम पर पंजीकृत थी। इसी आधार पर पड़ताल की गई। मौके पर पत्नी ने मृतक के हाथ के अंगुली की एक अंगूठी नहीं जली थी। अंगूठी के आधार पर ही पत्नी ने मृतक की पहचान सालिक राम कुरूज पिता सुंदर साय कुजूर उम्र करीब 57-58 वर्ष के रूप में की थी

रायगढ़ जिला के सरहदी क्षेत्र में हुए घटना के बाद से पुलिस ने इसे चेलैंज के रूप में लेते हुए तेजी से तपतिस में जुट गई । एसपीअभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एसडीओपी दीपक मिश्रा ने टीम के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदेहियों पर दबाव बनाते हुए रिस्तेदारो व परिचितों से लगातार कड़ाई से पूछकर कर रही थी पुलिस ने आज 2 आरोपियों को 2 अलग अलग थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है जिसमे 1 आरोपी कापु थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है वही दूसरा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद में छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ाया गया आरोप नाबालिग बताया जा रहा है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment