

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर।आईफोन की चाहत ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी और भतीजी को ही अपने ही बड़े पिता के घर चोरी का आरोपी बना दिया। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी की सनसनीखेज वारदात का जशपुर पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 51 लाख 82 हजार 300 रुपए की संपत्ति बरामद की है।

मामले का मुख्य सूत्रधार प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज निकली, जिसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान व अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से अपने ही बड़े पिताजी के घर से 15 लाख नगद व सोने के जेवरात चोरी किए। शुरुआत कुछ पैसों से हुई, लेकिन लालच बढ़ता गया और अंततः पूरा सूटकेस ही पार कर दिया गया।चोरी की रकम से आरोपी युवाओं ने ऐशो-आराम की जिंदगी जी—महंगे आईफोन खरीदे, रायपुर में विला बुक कर पार्टियां कीं और करीब 25 लाख रुपए की हरियर कार तक खरीद डाली। लेकिन कानून के लंबे हाथों से वे बच नहीं सके।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। रांची के होटल से मुख्य आरोपी जोड़े को पकड़ा गया, जबकि अन्य आरोपियों को जशपुर व आसपास के क्षेत्रों से दबोचा गया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरियर कार, नगद राशि, सोने के बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन व चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। शेष फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल व थाना नारायणपुर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जशपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा हुआ और यह संदेश गया कि अपराध चाहे जितना चकाचौंध भरा क्यों न हो, कानून से बचना नामुमकिन है।








