

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जिला जशपुर
जशपुर जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। बगीचा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आशिक रजा के रूप में हुई है, जो झारखंड के हजारीबाग जिले का निवासी था और बगीचा क्षेत्र में जेसीबी चालक के रूप में कार्यरत था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे बगीचा थाना क्षेत्र के पतरापारा गांव में बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू की।

बगीचा पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा मोड़ पर बाइक के अनियंत्रित होने से हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार संतुलन खो बैठा और सड़क के नीचे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।












