

डेस्क खबर खुलेआम
बस्तर विधानसभा से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल (51) पर हमले की आशंका से सनसनी फैल गई है। उन्हें आज सुबह आनन-फानन में जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए ICU में इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा बघेल के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। यह हादसा है या फिर किसी ने उन्हें चाकू से चोट पहुंचाई है, इसे लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वे जगदलपुर स्थित अपने निवास में पति विधायक लखेश्वर बघेल के साथ रहती हैं।

परिजनों और करीबियों का दावा है कि शरीर पर चाकू से वार जैसे निशान हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।इस पूरे प्रकरण को लेकर जगदलपुर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि महिला को कुछ चोटें आई हैं और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक घर या परिवार की ओर से औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, वहीं इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चिंता बढ़ा दी है।
खबर खुलेआम के साथ जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला और तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक संपर्क करें 👉🏼 व्हाट्सप्प नम्बर – 9893452103
आपके आसपास होने वाली घटनाओ कि खबरों के साथ विज्ञापन के लिए – 9893452103











