

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा
छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत देऊरमाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 AC 6466 को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही छाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव की शिनाख्त सहित घटना को लेकर पुलिस सभी पहलुओं से पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं मृतक की पहचान और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी जारी है।
अपडेट – आधार कार्ड से मृतक की पहचान विजय उईके, निवासी गेवरा के रूप में की गई है












