

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काईकछार के पास दो भारी ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। इस दर्दनाक हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक भीतर फंस गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। हादसे की भयावहता को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए।पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।












