

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
दिनांक 25.12.25 को प्रार्थी छवि यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छून्दरू पाठ चौकी सोन क्यारी थाना सन्ना के द्वारा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 24.12.25 को उसके पड़ोसी खुलेश्वर यादव, के पास ग्राम ताला सिली के रहने वाले आरोपी सरीफ तिग्गा, इशाक तिग्गा, घनश्याम यादव और एक अन्य आरोपी, आए हुए थे, व खुलेश्वर यादव के एक बछड़े को खरीदने हेतु मोल भाव कर रहे थे, प्रार्थी भी वहीं था, प्रार्थी के द्वारा खुलेश्वर यादव को बछड़े को बेचने से मना करते हुए, खुद उक्त बछड़े को खरीदने की बात की गई थी, जिस पर खुलेश्वर यादव राजी भी हो गया था, दिनांक 25.12.25 को सुबह प्रार्थी के पिताजी दैनिक क्रिया हेतु मैदान की ओर गए, तभी उनके द्वारा एक झाड़ी के पास बहुत सारा खून देखा गया, जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी के पिताजी के द्वारा प्रार्थी को बताने पर, प्रार्थी भी उक्त झाड़ी के पास जाकर देखा, तो पाया कि वहां बहुत सारा खून गिरा हुआ था, प्रार्थी को शक हुआ, कि जरूर किसी बड़े जानवर को वहां काटा गया है, जिस पर प्रार्थी के द्वारा पुनः खुलेश्वर यादव के पास जाकर, पूछने पर उसने बताया कि 24.12.25 की शाम को आरोपी सरिफ तिग्गा, इशाक तिग्गा, घनश्याम यादव व एक अन्य व्यक्ति फिर से उसके पास आए थे, व बछड़ा को खरीदकर कर ले गए थे, जिस पर प्रार्थी को संदेह हुआ कि जरूर आरोपियों के द्वारा झाड़ी के पास उक्त बछड़े की हत्या कर, उसका मांस बनाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल चौकी सोन क्यारी में आरोपियों के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम ताला सिली जाकर संदिग्ध सरिफ तिग्गा, इशाक तिग्गा, के घर की तलाशी ली गई, जहां पुलिस को सरीफ तिग्गा के घर में भारी मात्रा में 07 किलो मांस मिला, पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उक्त मांस को जप्त कर पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया , पशु चिकित्सक के द्वारा जप्त मांस को गौ वंश का मांस होने की पुष्टि करने पर, पुलिस के द्वारा मामले में संदिग्ध सरीफ तिग्गा, इशाक तिग्गा व घनश्याम यादव को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी क्रमशः -1. सरीफ तिग्गा उम्र 30 वर्ष।2. इशाक तिग्गा उम्र 50 वर्ष।3. घनश्याम यादव उम्र 32 वर्ष। सभी निवासी ग्राम तालासिली, चौकी सोन क्यारी, थाना सन्ना, जिला जशपुर (छ ग). के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में एक आरोपी फरार की पता साजी जारी है,











