

khabr khuleaam
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
आगामी क्रिसमस के त्यौहार व नव वर्ष के मद्देनजर, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जिले के सभी थाना/ चौकी क्षेत्रों में, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जशपुर पुलिस के द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के द्वारा गत दिवस , संपूर्ण जिले में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोडिफाइड साइलेंसर, तेज रफ्तार व शराब पीकर वाहन चलाने इत्यादि के मामलों में कुल 120 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 44 हजार 300 रु का समन शुल्क वसूला गया है।
पुलिस के द्वारा थाना कुनकुरी क्षेत्र में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए, मोडिफाइड साइलेंसर के साथ, ओवर स्पीड में स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स को भी पकड़ा गया , जिन्हें पुलिस के द्वारा चलानी कार्यवाही करते हुए, उठक बैठक करा कर ट्रैफिक नियमों के पालन करने की समझाइश दी गई, और बताया गया कि नियत गति से ही वाहन चलाए,बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने,जिससे किसी कारणवश दुर्घटना होने पर जान बच सकती है।
पुलिस के द्वारा कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 12 प्रकरणों में से 03 प्रकरणों में लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है,02 प्रकरणों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है,01 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाने पर 185 mv act के तहत कार्यवाही की गई है व अन्य 06 प्रकरण जो कि बिना नम्बर, बिना हेलमेट, तीन सवारी इत्यादि से संबंधित थे उनमें 3600 रु जुर्माना वसूला गया है।
इसी प्रकार चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत 06 प्रकरणों में 1800रु, चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत 03 प्रकरणों में 900रु, लोदाम क्षेत्रांतर्गत 08प्रकरणों में 2400रु, दुलदुला क्षेत्रांतर्गत 11 प्रकरणों में 3300 रु, आस्ता क्षेत्रांतर्गत 10 प्रकरणों में 3800 रु, सन्ना क्षेत्रांतर्गत 06 प्रकरणों में 2200रु, सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत 01 प्रकरण में 500 रु, बगीचा क्षेत्रांतर्गत 02 प्रकरणों में 3000 रु, नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत 01 प्रकरण में 300 रु, तपकरा क्षेत्रांतर्गत 07 प्रकरण में 2100रु,करडेगा क्षेत्रांतर्गत 05 प्रकरणों में 1900 रु,ऊपर कछार क्षेत्रांतर्गत 15 प्रकरणों में 6500 रु, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत 03 प्रकरणों में 1100रु, फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत 03 प्रकरणों में 900 रु, पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत 11 प्रकरणों में 4900 रु, बागबहार क्षेत्र से 02 प्रकरणों में 800 रु, कोल्हेनझरिया क्षेत्र से 06 प्रकरण में 1700 रु व यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा 08 प्रकरणों में 2600 रु इस प्रकार पुलिस के द्वारा संपूर्ण जिले में कुल 120 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 44 हजार 300 रु का जुर्माना वसूला गया। *➡️मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु, यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट, सीट बेल्ट अवश्य लगावे, नशे में कभी भी वाहन न चलावें, ऐसा करने पर आप खुद व दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकते हैं, आपका जीवन आपके व आपके परिवार के लिए अमूल्य है, ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन व दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु, जशपुर पुलिस प्रतिबद्ध है, नियमों के उल्लंघन पर जशपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*











