

खबर खुलेआम
घरघोड़ा नगर में आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 को केसरवानी वैश्य नगर सभा की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन दोपहर 3:00 बजे गायत्री मंदिर प्रांगण, घरघोड़ा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर सभा अध्यक्ष मनीष केसरी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलेश गुप्ता, महामंत्री छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य प्रदेश सभा रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री त्रिभुवन केसरवानी (नगर अध्यक्ष, कोरबा), श्री सुरेंद्र गुप्ता (वरिष्ठ अध्यक्ष, कोरबा) एवं श्री विनोद केसरवानी (संगठन मंत्री, कोरबा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का शुभारंभ महर्षि कश्यप जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ किया गया।नगर अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति एवं समस्त स्वजातीय बंधुओं द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि निलेश गुप्ता ने समाज के उत्थान हेतु अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन को सशक्त बनाने पर बल दिया तथा समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नगर सभा अध्यक्ष मनीष केसरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री तुलसी केसरवानी द्वारा किया गया। बैठक में खेमलाल गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, सतीश कांत केसरी, गिरीश कुमार केसरवानी, रोहित केसरी, जगमोहन केसरी, राजू गुप्ता, बबलू गुप्ता, हंसराज गुप्ता, लोकनाथ बानी, रवि गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, भोज केसरवानी, मधुकर गुप्ता सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने भविष्य में सामाजिक एकता, संगठन विस्तार एवं समाज उत्थान हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।











