

खबर खुलेआम
एफ एल एन के अंतर्गतनवीन पाठ्य पुस्तकों पर प्राथमिक शिक्षकों का विकासखंड पुसौर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन के दिशा-निर्देश और बी आर सी सी शैलेन्द्र मिश्रा व सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष सिन्हा मार्गदर्शन पर शिक्षक शिक्षिकाओं को ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां गणित पर्यावरण भाषा व अंग्रेजी विषयों पर सरल पद्धति से बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है प्रशिक्षक के रूप में डी आर जी सालिकराम नायक, भुवनेश्वर चौहान,रंजीता चौहान, और बी आर जी के रूप में बेनी प्रसाद उरांव लक्ष्मी ओगरे, मुरलीधर गुप्ता, हीरालाल सिदार विष्णुचरण पंण्डा सरिता श्रीवास्तव, शिशुपाल चौहान,शीलन सिदार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है











