

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया के ग्राम सेरमाटोली के दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्राम सेरमाटोली निवासी विलियम कुजूर एवं दिलीप खड़िया, जो दिनांक 12 दिसंबर 2025 से लापता थे, उनकी लाशें कोल्हेनझरिया कागजपुड़ा डेम में मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बीते कई दिनों से घर नहीं लौटे थे, जिसकी सूचना पर परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच डेम में दो शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला गया एवं पंचनामा कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस को आशंका है कि प्रकरण में संज्ञेय अपराध घटित हुआ है, साथ ही हत्या कर शवों को छुपाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रकरण के त्वरित संज्ञान एवं जांच में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी तुमला श्रीमती कोमल नेताम तथा चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी जाँच में जुटे हुए है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक साथी खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की बेबाक आवाज़ बनें .. खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें 👉🏼आज ही व्हाट्सएप करें: 9893452103












