

खबर खुलेआम
प्रदीप धोबा तमनार / निरंजन गुप्ता घरघोड़ा
पुंजिपथरा क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिंदल फाउंडेशन एवं जिंदल स्टील लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को पुंजिपथरा गांव में 60 गरीब एवं जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया।यह कार्यक्रम जिंदल फाउंडेशन, एसएसडी पुंजिपथरा रायगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिसंबर माह में ठंड से बचाव एवं राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड के मौसम में असहाय, वृद्ध, महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए यह पहल की गई है।

जिंदल फाउंडेशन एवं जिंदल स्टील लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे इस सामाजिक सेवा अभियान के अंतर्गत एसएसडी प्लांट के आसपास स्थित तीन गांवों में कुल 300 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया।इस अवसर पर जिंदल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल औद्योगिक विकास तक सीमित न रहकर आसपास के क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाना इसी दिशा में एक मानवीय प्रयास है, जिसे हर वर्ष निरंतर जारी रखा जाता है।जिंदल स्टील एवं जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने ठंड के इस कठिन समय में सहयोग के लिए जिंदल फाउंडेशन और जिंदल स्टील लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने की अपील की।













