

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता जिला रायगढ़
रायगढ़, 17 दिसंबर* । कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाकुरपोड़ी दर्रापारा में मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो जाने से मामला हत्या में तब्दील हो गया है। कापू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ठाकुरपोड़ी दर्रापारा निवासी सोनमति केरकेट्टा पति करूं केरकेट्टा उम्र 82 वर्ष को दिनांक 12 दिसंबर 2025 को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही सबीलाल केरकेट्टा द्वारा डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। मारपीट में सिर में गंभीर चोट लगने से सोनमति केरकेट्टा मौके पर ही बेहोश हो गई थी, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दिनांक 15 दिसंबर 2025 को दोपहर उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर थाना पत्थलगांव से बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद कल कापू थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव द्वारा असल मर्ग कायम कर गवाहों के कथन लिए गए। मृतिका के परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण होमिसाइडल लेख किए जाने पर कापू पुलिस ने आरोपी सबीलाल केरकेट्टा पिता अमरसाय केरकेट्टा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम ठाकुरपोड़ी दर्रापारा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान कापू पुलिस टीम ने ग्राम ठाकुरपोड़ी दर्रापारा में दबिश देकर आरोपी को उसके घर के सामने खेत की ओर लुकते-छिपते घूमते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम पर पुलिस ने घटना के समय पहने कपड़े एवं वारदात में प्रयुक्त बांस का डंडा जब्त किया है। कापू पुलिस द्वारा आरोपी सबीलाल केरकेट्टा को दिनांक 17 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना आगे जारी रखे हुए है।











