

डेस्क खबर खुलेआम
बिलासपुर जिले के बोदरी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) श्रीमती भारती साहू और उनके बाबू सुरेश सीहोरे को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, मकान का नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। यह कार्रवाई आज 17 दिसंबर 2025 को लगभग 3:30 बजे के आसपास ACB/आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो बिलासपुर इकाई द्वारा दबिश देकर इस बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया ।
शिकायत से ट्रैप तक की पूरी कहानी
ACB सूत्रों के मुताबिक, नूतन चौक सरकंडा निवासी वेदराम निर्मलकर ने दिनांक 12 दिसंबर 2025 को ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बोदरी स्थित उसकी जमीन पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास कराने हेतु नगर पंचायत में आवेदन दिया गया था।आरोप है कि बाबू सुरेश सीहोरे द्वारा 20,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट, 47,257 रुपये की अन्य शासकीय फीस जमा करने के साथ-साथ अलग से 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपियों को पकड़वाना चाहता था।

सत्यापन में सही पाई गई शिकायत
ACB द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें बाबू सुरेश सीहोरे और CMO भारती साहू द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। बातचीत के दौरान 15,000 रुपये की जगह 12,000 रुपये लेने पर सौदा तय किया गया।

कार्यालय में ही दबोचे गए आरोपी
पूर्व नियोजित ट्रैप योजना के तहत आज 17 दिसंबर 2025 को प्रार्थी द्वारा 12,000 रुपये रिश्वत की राशि दी गई, जिसे बाबू सुरेश सीहोरे ने स्वीकार किया। इसी दौरान नगर पंचायत कार्यालय बोदरी में तैनात ACB टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।रिश्वत की रकम बाबू सुरेश सीहोरे से बरामद कर ली गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से नगर पंचायत कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में ACB द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक साथी खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की बेबाक आवाज़ बनें – खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें 👉🏼आज ही व्हाट्सएप करें: 9893452103













