

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
फर्जी तरीके से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने वर्दी का रौब दिखाकर दो महिलाओं को झांसे में लिया था और एक महिला से दो लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है। आरोपी पुन्नी लाल अनंत (27 वर्ष), निवासी ग्राम टाडा दर्रीकापा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर, जशपुर में किराए के मकान में रहकर खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का सिपाही बताता था। वह पुलिस की वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में खुलेआम घूमता था।दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रार्थिया सीमा बाई (39 वर्ष), निवासी झरगांव, चौकी सोनक्यारी, किसी कार्य से कलेक्ट्रेट परिसर जशपुर पहुंची थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पुलिस वर्दी पहने आरोपी से हुई। आरोपी ने अपनी पहुंच का हवाला देते हुए मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और चार लाख रुपये की मांग की। विश्वास में आकर प्रार्थिया ने आरोपी को दो लाख रुपये दे दिए। इसके अलावा आरोपी ने प्रार्थिया की भतीजी को डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी अपने पास रख लिए थे और तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की थी। कुछ समय बाद प्रार्थिया को पता चला कि आरोपी कोई पुलिसकर्मी नहीं है, बल्कि फर्जी वर्दी पहनकर ठगी कर रहा है। इस पर दिनांक 8 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2), 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुखबिर सूचना और तकनीकी टीम की सहायता से पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने गृह ग्राम बिलासपुर में छिपा हुआ है।पुलिस बिलासपुर पहुंचकर आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह वर्दी पहनकर लोगों को भरोसे में लेता था और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत एवं आरक्षक विनोद तिर्की की अहम भूमिका रही।
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक साथी खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की सच्ची और बेबाक आवाज़ बनें
📢 खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें 📲 आज ही व्हाट्सएप करें:👉 9893452103












