

डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जरही नायब तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटेया गांव निवासी रमेश राजवाड़े का मकान आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था। पटवारी द्वारा क्षति का आकलन किए जाने के बाद शासन से मकान क्षतिपूर्ति के तहत 80 हजार रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ था। यह प्रकरण नायब तहसील कार्यालय जरही में लंबित था।इसी दौरान कार्यालय में पदस्थ बाबू तोखन सिंह सोढ़ी ने मुआवजा राशि जारी कराने के बदले रमेश राजवाड़े से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। मजबूरी में पीड़ित ने पहले 15 हजार रुपये दे दिए, लेकिन इसके बावजूद बाबू ने शेष 25 हजार रुपये की मांग करते हुए फाइल आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया।रिश्वतखोरी से परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी द्वारा मांगी गई 25 हजार रुपये की राशि पर केमिकल लगाकर पीड़ित को कार्यालय भेजा गया। पैसा लेकर अपने पास रखते ही बाबू को ACB की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल ACB आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
खबर खुलेआम से जुड़ें , बने आपकी आवाज़ की पहचान
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक इच्छुक साथी ” खबर खुलेआम ” से जुड़कर अपने क्षेत्र की सच्ची और बेबाक आवाज़ बनें।
अगर आपके आसपास हो रही
👉 घटनाएँ
👉 जनसमस्याएँ
👉 प्रशासनिक गतिविधियाँ
👉 ग्राउंड रिपोर्टिंग तो अब उन्हें सही मंच देने का समय है।
📢 खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें – व्यापार, प्रतिष्ठान, संस्थान या प्रचार हेतु खबर खुलेआम आपके लिए है विश्वसनीय माध्यम।
आज ही व्हाट्सएप करें : 👉 9893452103













