---Advertisement---

नायब तहसील कार्यलय का बाबू गिरफ्तार , रिश्वत लेते ..

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1394336

डेस्क खबर खुलेआम

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जरही नायब तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटेया गांव निवासी रमेश राजवाड़े का मकान आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था। पटवारी द्वारा क्षति का आकलन किए जाने के बाद शासन से मकान क्षतिपूर्ति के तहत 80 हजार रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ था। यह प्रकरण नायब तहसील कार्यालय जरही में लंबित था।इसी दौरान कार्यालय में पदस्थ बाबू तोखन सिंह सोढ़ी ने मुआवजा राशि जारी कराने के बदले रमेश राजवाड़े से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। मजबूरी में पीड़ित ने पहले 15 हजार रुपये दे दिए, लेकिन इसके बावजूद बाबू ने शेष 25 हजार रुपये की मांग करते हुए फाइल आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया।रिश्वतखोरी से परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी द्वारा मांगी गई 25 हजार रुपये की राशि पर केमिकल लगाकर पीड़ित को कार्यालय भेजा गया। पैसा लेकर अपने पास रखते ही बाबू को ACB की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल ACB आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


खबर खुलेआम से जुड़ें , बने आपकी आवाज़ की पहचान

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment