

खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया लैलूंगा से
लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम जमुना में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बच्ची ग्राम जमुना निवासी उग्रसेन चौहान की पुत्री थी।

बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के पास बालू में खेल रही थी, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक CG 13 BA 2464 अनियंत्रित होकर वहां पहुंची और मासूम को कुचल दिया।

हादसा इतना भीषण था कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मातम का माहौल बन गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।
इसके पश्चात शव को एम्बुलेंस के माध्यम से लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश एवं पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।













