

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में बुधवार को आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति तमता में क्षेत्र के दर्जनों किसान एकत्रित होकर प्रति दिन की खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग की lग्राम पंचायत पंडरी पानी पतराटोली के किसान शुक्लांबर छत्तर ने बताया कि यहां के केंद्र में प्रति दिन 2000 क्विंटल धान खरीदी की लिमिट होने से किसानों को टोकन लेने में भारी परेशानी हो रही है और प्रति दिन 15 से 20 किसान ही प्रति दिन अपना धान बेच पा रहे हैं जिसमें आज छेत्र के दो दर्जन से अधिक किसान एक जुट होकर शासन प्रशासन से मांग कर रहे की केंद्र की खरीदी लिमिट को बढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा किसानों को धान बेचने में सुविधा हो l
टोकन लेने के लिए सुबह से खरीदी केंद्र प्रति दिन पहुंच रहे किसान
जनपद सदस्य रमेश कुमार यादव ने बताया कि प्रति दिन सुबह से किसान ऑफ लाइन टोकन के लिए किसान केंद्र खुलने का इंतजार करते रहते हैं जहां केंद्र खुलते ही किसानों की कतार लग जा रही है जिसमें ऑफ लाइन 500 क्विंटल धान का ही टोकन दिया जा रहा है जहां कुछ लोगों को ही ऑफ लाइन टोकन मिल पा रहा है उन्होंने बताया कि ऑन लाइन में भी टोकन तूहर हाथ ऐप में भी तत्काल फुल हो जा रही हैं जिसमें अधिक किसानों को लाभ नहीं मिल पा रही है l वहीं प्रबंधक हजारी लाल ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में प्रति दिन का खरीदी लिमिट बहुत कम है जिस कारण विभाग को लिखित आवेदन कर निर्धारित समय अवधि में पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन करने में दिक्कत आ रही है और धान खरीदी लिमिट 3500 क्विंटल प्रति दिन खरीदी लिमिट करने की मांग की गई है जहां समय रहते पंजीकृत सभी किसानों का धान उपार्जित किया जा सके l तमता केंद्र मंगलवार तक 210 किसानों ने 16725.60 क्विंटल धान बेच चुके हैं और धान की जल्द उठाव की मांग की जा रही है जिसमें खरीदा गया धान में किसी प्रकार की समितियों को नुकसान न हो ।इस मौके पर किसान तामसिंग यादव, नरेश चौहान, भागवत पैकरा, थल्लू राम भगत, आनंद राम, गुलाब सिंह बाज, शैलेश शर्मा, नरेंद्र बाज एवं अन्य किसान मौजूद थे l












