

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
दिनांक 06.12.25 को थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक 35 वर्षीय युवती ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी आरोपी सौरभ कुमार, जो कि मूलतः बिहार राज्य का रहने वाला है, व वर्तमान में जिला जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक पोस्ट ऑफिस में, सहायक पोस्ट मास्टर का कार्य करता है, पीड़ित प्रार्थिया की आरोपी सौरभ कुमार के साथ वर्ष 2024 में जान परिचय हुआ था। पीड़ित प्रार्थिया एक सब इंजीनियर है व उस दौरान वह छत्तीसगढ़ राज्य के एक जिले के जनपद पंचायत में तकनीकी सहायक के रूप में कार्य कर रही थी, कि दिनांक 14.01.2025 को जब पीड़ित प्रार्थिया छुट्टी पर अपने तुमला क्षेत्रांतर्गत गृह ग्राम आई हुई थी, उसी दौरान आरोपी सौरभ कुमार के द्वारा, पीड़ित प्रार्थिया को अपने किराए के घर में, ले जाकर शादी का झांसा देकर, प्रार्थिया के साथ अनाचार किया गया था,
तब से लेकर माह जून 2025 तक, पीड़ित प्रार्थिया जब भी छुट्टी पर आती थी, तब आरोपी सौरभ कुमार के द्वारा शादी का झांसा देते हुए, प्रार्थिया का शारीरिक शोषण किया जाता था, प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी सौरभ कुमार से, शादी करने की बात कहने पर, आरोपी ने तकनीक सहायक की नौकरी छोड़ने पर ही, शादी करने की बात कही थी, जिस पर प्रार्थिया के द्वारा तकनीकी सहायक की नौकरी को छोड़ दिया गया, नौकरी छोड़ने पर, आरोपी सौरभ कुमार के द्वारा, प्रार्थिया को कुछ दिनों तक अपने साथ रखा गया था, अब शादी करने से इनकार कर रहा है। आरोपी सौरभ कुमार के द्वारा, प्रार्थिया के साथ, गाली गलौच भी किया जाता है। महिला संबंधी अपराध होने पर, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस के द्वारा थाना तुमला में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी सौरभ कुमार के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64 (2)(M) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सहायक पोस्ट मास्टर संतोष कुमार उम्र 27 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी सौरभ कुमार के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, तुमला क्षेत्रांतर्गत एक युवती से, शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
खबर खुलेआम से जुड़कर पत्रकारिता करने के इच्छुक व्हाट्सप्प में संपर्क करें -9893452103












