

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा पूंजीपथरा
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आज दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम हर्राडीह बगधरी टिकरा के पास महुआ के पेड़ पर एक अज्ञात युवक की झूलती हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। युवक की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी जारी है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि मौत फांसी लगने से दम घुटने के कारण हुई होगी, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।













