

डेस्क खबर खुलेआम
सहयोग शक्ति से लाल सोनी
सक्त्ती। डभरा थाना क्षेत्र के कांसा गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जहां रेत से भरी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में 22 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अंकित सारथी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर नाले से रेत और मुरूम लोड कर लौट रहा था। इसी दौरान वाहन ने अचानक संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि चालक अंकित को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। गांव में अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












