

खबर खुलेआम
घरघोड़ा। अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी कि अध्यक्षता मे अनुविभाग अंतर्गत सभी समितियों के प्रबंधक एवं ऑपरेटरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समितियों के कार्य संचालन में पारदर्शिता, गति और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करना था।एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी कि अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में विभिन्न समितियों की कार्यप्रणाली, व्यवस्था सुधार, रिकॉर्ड संधारण, लक्ष्य पूर्ति और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि समितियों में किसी प्रकार की अनियमितता, विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रबंधकों और ऑपरेटरों को समयबद्ध ढंग से कार्य संपादन करने तथा लाभार्थियों को सुविधाओं का त्वरित लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।
अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए इनके संचालन में पेशेवर दक्षता और ईमानदारी अनिवार्य है। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक समिति अपने स्टॉक, वितरण, खरीदी–बिक्री, भुगतान और अभिलेखों को अद्यतन रखे।
बैठक तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता और तहसीलदार तमनार ऋचा सिंह भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने समितियों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया और नियमों के पालन पर बल दिया।प्रबंधकों और ऑपरेटरों ने भी अपनी समस्याएँ व सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे, जिन पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया गया।












