

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
बगीचा। थाना बगीचा क्षेत्र के एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब स्टडी रूम में एक नाबालिग छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कथित तौर पर स्कूल प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की सत्यता, परिस्थितियाँ और घटनाक्रम की हर कोण से जांच की जा रही है।पुलिस ने प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।











