

खबर खुलेआम
घरघोड़ा। करी छापर रेलवे साइडिंग में कोयले का काला खेल किसी से छिपा नहीं है। कुछ समय पहले भी इसी साइडिंग में कोयले की अफरातफरी और अनियमित परिवहन के मामले सामने आए थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण खनिज विभाग को सौंपा गया था। उस समय भी तस्करी में शामिल लोगों को बचाने की कोशिशें हुईं और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।इसी बीच आज फिर कोयले का काला कारोबार सुर्खियों में आ गया जब एक प्रभावशाली सफेदपोश कोयला कारोबारी ने अपनी रसूख का इस्तेमाल करते हुए प्रतिद्वंद्वी का खेल बिगाड़ने या खुद शामिल होने की नीयत से कोयले से भरी गाड़ियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाई।
कल 23 नवम्बर कि रात पुलिस को सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस ने कारी छापर रेलवे साइडिंग से 5 ट्रेलर कोयले सहित जब्त कर लिए और उन्हें थाना परिसर में खड़ा कर दिया है।
बहरहाल घरघोड़ा पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इस पूरे खेल में कौन सा सफेदपोश व्यापारी सक्रिय है, और कोयले की हेराफेरी के पीछे किसका नेटवर्क काम कर रहा है। अब देखना होगा कि जिस तरह पूर्व मे पुरे मामले को कागजो मे समेट दिया गया था वही कहानी फिर से दौहराई जाएगी।
स्थानीय क्षेत्र में इस कार्रवाई के बाद फिर से कोयला तस्करी पर सख्ती की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।












