

खबर खुलेआम
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में लेंगे भाग घरघोड़ा। क्षेत्र के ग्राम चोटीगुढ़ा ब में स्थित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदेश स्तरीय नेताओं का भव्य आगमन होने जा रहा है। 24 नवंबर दिन सोमवार दोपहर को 3 बजे आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की राजनीति के कई वरिष्ठ चेहरे शामिल होंगे।इस खास धार्मिक एवं सांस्कृतिक अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया विधायक उत्तरी जांगड़े विधायक चातुरी नन्द विधायक कविता प्राण लहरे विधायक विद्यावती सिदार समेत कांग्रेस के अन्य अनेक दिग्गज नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।आयोजन समिति के अनुसार मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का यह वार्षिकोत्सव ग्रामवासियों के लिए आस्था, संस्कार और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, ग्रामीण महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के उपस्थित होने की संभावना है।

ग्राम पंचायत सरपंच और कांग्रेस नेता भूपदेव सिदार ने बताया कि प्रदेश के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति से आयोजन का गौरव कई गुना बढ़ जाएगा। क्षेत्र के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति ने सभी ग्रामवासियों, आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
धार्मिक आयोजन मे कांग्रेस के बड़े दिग्गजो के जमावाड़े से क्षेत्र कि राजनीती मे भी गर्माहट के संकेत दे रहे है












