
डेस्क खबर खुलेआम
कोरबा से विशेष संवाददाता / निरंजन गुप्ता
कोरबा जिले के जोगीपाली नवाडीह से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सुबह के समय गांव में पहुंचे हाथी को ग्रामीण युवक परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक को हाथी ने दौड़ा लिया, और वह रेल पटरी बिछाने वाली सीमेंट की स्लीपर पट्टियों के बीच गिरते-पड़ते किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर मौके पर सीमेंट की स्लीपर पट्टी न होती, तो हाथी युवक को कुचलकर मार सकता था। यह घटना ग्रामीणों में भय और सतर्कता दोनों का कारण बन गई है।
वन विभाग और “खबर खुलेआम” टीम की ग्रामीणों से विनम्र अपील है कि कृपया हाथियों को छेड़ने, भगाने या उकसाने का प्रयास न करें। ऐसा व्यवहार न केवल जान के लिए खतरनाक है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि हाथी दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
घटना के बाद क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।












