

खबर खुलेआम
कोरबा से विशेष संवाददाता / निरंजन गुप्ता
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोतली में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में भटके एक दांतैल हाथी ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान शिवनारायण (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड घूम रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने और रात के समय जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है।अधिकारियों ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है, साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर नहीं किया जाता, डर और दहशत का साया यूं ही बना रहेगा।












