---Advertisement---

हाथी मौत मामले में पांच और आरोपी गिरफ्तार , अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
896615

खबर खुलेआम

प्रदीप सोनी तमनार / निरंजन गुप्ता घरघोड़ा

तमनार वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस प्रकरण में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार किए गए नए आरोपियों के नाम हैं —1. लक्ष्मीराम पिता भगतराम, ग्राम नूनदरहा2. महावीर पिता मालिकराम, ग्राम केराखोल3. घसियाराम पिता लछन यादव, ग्राम केराखोल4. रामप्रसाद पिता दया, ग्राम नूनदरहा 5. मोहन पिता पालिसराम, ग्राम नूनदरहाइनके अलावा, पहले ही बसंत राठिया, वीर सिंह मांझी, रामनाथ राठिया, देवनारायण राठिया और जयलाल मांझी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

895832

वन विभाग की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि खेत की मेड़ पर जंगली सूअर का शिकार करने के उद्देश्य से बिजली का तार बिछाया गया था। उसी करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी।आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही तय होगी।यह पूरी कार्यवाही श्रीमान वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी. एम. एवं उप वनमण्डलाधिकारी मनमोहन मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में, वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व में लगातार जारी है।वन विभाग ने कहा है कि इस गंभीर प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच आगे भी जारी रहेगी।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment