

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जिला जशपुर
तमता l पत्थलगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खरकट्टा की घटना है जहां गुरुवार को दोपहर 1 बजे विकास विश्वकर्मा उम्र 10 वर्ष पिता विजेंदर विश्वकर्मा सायकिल से खरकट्टा स्कूल की ओर से अपने घर की ओर आ रहा था तभी पत्थलगांव की ओर से आ रही अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सायकिल सवार बच्चे को ठोकर मार दी जहां ठोकर इतनी तेज थी कि विकास विश्वकर्मा सड़क से दूर छिटक गया और मौके से अज्ञात पिक अप फरार हो गया है प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पिक अप द्वारा बच्चे को ठोकर मारते ही तेज रफ्तार में वाहन वहां से फरार हो गया l

घायल बच्चे को परिजनों ने तमता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल बच्चे को पत्थलगांव रिफर कर दिया गया है l वही अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ प्रवीण किंडो ने बताया कि बच्चे को सिर और घुटने में ज्यादा चोटें आईं हैं और इन्हें बेहतर उपचार के लिए 108 वाहन के माध्यम से पत्थलगांव रिफर कर दिया गया है lवही गुरुवार तमता साप्ताहिक बाजार होने के कारण एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जहां अस्पताल प्रबन्धन का कहना है कि यहां साप्ताहिक के दिन अस्पताल के सामने ही दुकान लगा दिया जाता है और एमरजेंसी में वाहन अस्पताल तक नहीं पहुंच पाता उन्होंने कहा कि कई दुकान वालों को यहां अस्पताल के सामने दुकान न लगाने की समझाइश दी गई परन्तु नहीं मानते हैं किसी की बात l ग्रामीणों ने भी अस्पताल के सामने दुकान या मोटर सायकिल खड़े करने वालों का कई बार विरोध किया गया मगर किसी की बात नहीं सुनते lएसे में अब शासन को ही बाजार के दिन कड़ी कदम उठा कर अस्पताल के सामने दुकान या अन्य प्रकार की समस्या को दूर करने और बात न मानने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात की जा रही है l












