

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर जिला
तमता l छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ और समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होने से किसानों के कागजी काम काज प्रभावित हो रही है l वही यह हड़ताल 3 नवंबर से शुरू हुई है और जब तक मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
तमता खरीदी केंद्र के प्रबंधक हजारी लाल ने बताया कि यह आंदोलन संभाग स्तरीय है और सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करने से यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगी। वही बुधवार को स्थानीय किसान भगत राम यादव ने बताया कि ग्राम तमता के खरीदी केंद्र पिछले तीन दिनों से ताला लगा हुआ है और यहां आने वाले किसानों को गेट से ही बेरंग वापस लौटना पड़ रहा है l दूसरे किसान सुशील यादव खरकट्टा से आए थे और उन्होंने बताया कि मेरा एग्रीटेक पंजीयन नहीं हुआ था तो मै खरीदी केंद्र आया था और यहां के गेट पर ताला लटका देख बिना किसी काम कराए वापस लौट गया l
उन्होंने बताया कि प्रति दिन खरीदी केंद्र में दर्जनों किसान अपने निजी काम से आके वापस लौट जा रहे हैं और संघ की चार मुख्य मांगें यह है
1,वेतन विसंगति दूर करना*: कर्मचारियों को समय पर और उचित वेतन मिलना चाहिए।
2,नियमितीकरण संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
3,पदोन्नति नीति लागू करना कर्मचारियों के लिए स्पष्ट पदोन्नति नीति लागू की जाए।
4,सेवानिवृत्ति लाभों में सुधार कर्मचारियों को बेहतर सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किए जाएं।
हड़ताल का प्रभाव
धान खरीदी प्रभावित हड़ताल के कारण धान खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को परेशानी हो सकती है।
कार्यालयों में कामकाज ठप पड़े हैं और हड़ताल के कारण सहकारी समितियों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है












