

डेस्क खबर खुलेआम
अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीला इंजेक्शन सप्लाई करने वाले दो आरोपियों और महुआ शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन, 25 नग AVIL INJECTION, 22 लीटर महुआ शराब और 200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में सुरेश वर्मा उर्फ मलगा और रवि ठाकुर नशीले इंजेक्शन की सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और टीवीएस जुपिटर स्कूटी की तलाशी के दौरान 25-25 नग REXOGESIC और AVIL इंजेक्शन बरामद किए। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार किया गया।इसके साथ ही आज मणिपुर थाना क्षेत्र के बहेरापारा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नरेंद्र तिर्की के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब और 200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और अंजू एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।













