

खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। बीती रात नेगी पारा में हुई मूर्ति तोड़फोड़ की घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात व्यक्ति ने भगवान राम, माता सीता और बजरंगबली की मूर्तियों को तोड़कर नाली में फेंक दिया था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया था।
क्या कहता है आरोपी देखें वीडियो
👇🏼👇🏼
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने अपनी टीम के साथ तत्काल जांच शुरू की। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम विक्रम पैंकरा निवासी घरघोड़ा बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में मचे तनाव के बाद अब लोगों में राहत का माहौल है। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू एंड टीम की तत्परता से बड़ी घटना का खुलासा कर शांति बहाल की गई है।










