


खबर खुलेआम
रायगढ़। एनटीपीसी लारा परियोजना में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस समय हुई जब साथी कर्मियों ने युवक को कमरे में मृत अवस्था में पाया।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान साहिल शर्मा के रूप में हुई है, जो गुना इंजीनियरिंग ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। सूचक मनोज कुमार, निवासी एसडीओ रोड, हाजीपुर (थाना नगर, जिला वैशाली, बिहार) ने बताया कि वे करीब डेढ़ माह से उक्त कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्य कर रहे हैं। कंपनी का कार्य एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट में चल रहा है।मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि वे अपने साथियों सत्यवान कुमार पांडा, देवकुमार और साहिल शर्मा के साथ ठेगापाली स्थित किराये के मकान में रह रहे थे। 29 अक्टूबर की रात सभी ने साथ में खाना खाया और करीब 12 बजे तक मोबाइल पर बातचीत करने के बाद सो गए। मनोज और देवकुमार हाल में सोए, जबकि साहिल अपने कमरे में चला गया।सुबह लगभग 7 बजे तक साहिल के न उठने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया और मोबाइल से कॉल भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उन्होंने रोशनदान से झांका, तो देखा कि पंखे में कपड़ा टंगा हुआ था और साहिल बेड पर पड़ा हुआ था। तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृस्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।













