


खबर खुलेआम
घरघोड़ा। जनपद पंचायत घरघोड़ा के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव बसंत राठिया के आकस्मिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।जानकारी के अनुसार, बसंत राठिया अपने मिलनसार स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही सचिव संघ सहित ग्राम पंचायत चिमटापानी और आसपास के पंचायत क्षेत्रों में गहरा शोक व्याप्त हो गया।सचिव साथियों ने उन्हें एक ईमानदार, शांत स्वभाव के व्यक्ति के रूप में याद किया और कहा कि उनके जाने से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है।बसंत राठिया के निधन पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।














