3 महीनों से लापता युवती की कंकाल मिलने से फैली सनसनी … पास मिले मोबाइल के साथ पुलिस जाँच में जुटी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 12 26 08 26 30 84 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

रायगढ़:- एक सनसनीखेज और खेत सामने आ रही है जिसमें महीनों से लापता युवती की में कंकाल मिली है, कंकाल मिलने की जानकारी पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है! सूचना पाकर ग्राम भेलवाटिकरा के पहाड़ में चक्रधर नगर पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया है, कंकाल के पास ही एक मोबाईल और कपड़ा पड़ा हुआ था जिसे देखते ही परिजनों ने उसकी पहचान 19 सितंबर से लापता 16 वर्षीय शालिनी चौहान के रूप में की। परिजनों ने मोबाईल और कपड़े को देखते ही परिजनों ने पहचान लिया और बताया कि यह हड्डियां, कपड़े और मोबाईल शालिनी चौहान के ही है। मृतका के चाचा के अनुसार शालिनी 19 सितंबर से लापता थी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी और जाँच में लगे हुए थे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment