रायगढ़:- एक सनसनीखेज और खेत सामने आ रही है जिसमें महीनों से लापता युवती की में कंकाल मिली है, कंकाल मिलने की जानकारी पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है! सूचना पाकर ग्राम भेलवाटिकरा के पहाड़ में चक्रधर नगर पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया है, कंकाल के पास ही एक मोबाईल और कपड़ा पड़ा हुआ था जिसे देखते ही परिजनों ने उसकी पहचान 19 सितंबर से लापता 16 वर्षीय शालिनी चौहान के रूप में की। परिजनों ने मोबाईल और कपड़े को देखते ही परिजनों ने पहचान लिया और बताया कि यह हड्डियां, कपड़े और मोबाईल शालिनी चौहान के ही है। मृतका के चाचा के अनुसार शालिनी 19 सितंबर से लापता थी जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी और जाँच में लगे हुए थे।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।