


Desk Khabar Khule Aam
रायपुर / राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित Cultural Wellness Centre नामक स्पा सेंटर से एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रविवार रात हुए लूटकांड की जांच में पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात स्पा सेंटर में करीब 1 लाख रुपए से अधिक की नकदी की लूट हुई थी। जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए। स्पा में काम करने वाली युवतियों के मोबाइल गैलरी और चैट हिस्ट्री की जांच में अश्लील बातचीत, ग्राहकों के साथ फोटो साझा करने और होटल बुकिंग से जुड़ी जानकारियां मिली।पुलिस को जांच के दौरान स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड से एक अहम सुराग मिला। बोर्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर को जब ट्रेस किया गया, तो पाया गया कि यही नंबर ग्राहकों से वॉट्सएप पर संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। वॉट्सएप चैट में होटल न्यू राजेंद्र नगर के एक कमरे की बुकिंग और “पैकेज” के नाम पर अश्लील सेवाओं की बात सामने आई। जांच अधिकारियों ने बताया कि स्पा में आने वाले ग्राहकों को “मसाज पैकेज” के नाम पर विभिन्न विकल्प दिए जाते थे। इनमें कुछ “स्पेशल सर्विस” के तहत यौन गतिविधियों से जुड़ी सेवाएं दी जा रही थीं।पुलिस ने अब तक कई मोबाइल फोन, चैट स्क्रीनशॉट और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ युवतियाँ स्पा में नौकरी के बहाने इस अवैध धंधे से जुड़ी थीं और शहर के विभिन्न होटलों में ग्राहकों से संपर्क करती थीं।
न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क रायपुर के बाहर अन्य जिलों तक फैला हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पूर्ण खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।














