---Advertisement---

थ्री स्टार होटल के कमरे में GAIL कंपनी के GM की संदिग्ध हालात में लाश

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
730282

खबर खुलेआम

रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित थ्री स्टार होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में आज सुबह गेल इंडिया कंपनी के जीएम तेजकुमार बड़ा (57 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, तेजकुमार बड़ा, निवासी सिविल लाइन बिलासपुर, पिछले कुछ समय से रायगढ़ में रहकर गेल इंडिया के कार्यालय संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे अपनी टीम के साथ होटल में ही ठहरे हुए थे और जीएम के पद पर पदस्थ थे। बताया जाता है कि बीती रात वे देर तक काम करने के बाद अपने कमरे में आराम करने चले गए थे। सुबह जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल फोन बार-बार बजने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। चिंतित परिजनों ने होटल स्टाफ से संपर्क कर जानकारी मांगी।होटल के मैनेजर और कर्मचारी जब मास्टर-की से कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे, तो तेजकुमार को फर्श पर पड़ा पाया। तत्काल इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्छत अवस्था में जी.एम. को जिंदल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के दौरान तेजकुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment