“मन की बात” कार्यक्रम भी लाइव देखा व सुना गया
बरमकेला:-छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता,भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस बोईरडीह शक्ति केंद्र द्वारा आज अटल चौक में उनके चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने उक्त अवसर पर वाजपेई जी को याद किया। तत्पश्चात मन की बात कार्यक्रम के तहत बोईरडीह के भाजपा नेता ओमप्रकाश साहू के निवास में लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
युवा भाजपा नेता ओमप्रकाश साहू ने कहा कि बाजपेई जी राष्ट्रवादी नेता थे जिनके दिलों में पूरा भारत बसता था उनकी सभी दलों में स्वीकार्यता थी। अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे और हिंदी के महान कवि,पत्रकार व एक प्रखर वक्ता भी थे।
कार्यक्रम में भाजपा नेता ओम प्रकाश साहू, सनक राम साहू, राम कुमार पटेल, भीमसेन पटेल, यशवंत निषाद,चंद्रभानु साहू, नारद साहू एवं आम कार्यकर्ता के साथ ही साथ भारी संख्या आम जन उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दिए।