



खबर खुलेआम
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्रा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि भेंड्रा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा में एक दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे गुरुवार सिंह राठिया (उम्र 35 वर्ष, पिता गौटिया राठिया) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (उम्र 30 वर्ष) अपने घर में थे। देर रात दोनों की लाश घर के आँगन में खून से लथपथ हालत में पाई गई।

शव के आसपास खून के छींटे बिखरे पड़े थे, जिससे स्पष्ट होता है कि घटना बेहद निर्दयता से अंजाम दी गई। घटना की सूचना ग्राम भेंड्रा के सरपंच हेम सिंह राठिया और कोटवार द्वारा घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि दो लोगों द्वारा मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और स्वयं मौके पर रहकर मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की गहराई से जांच जारी है।

क्षेत्र में इस डबल मर्डर की घटना से दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। घरघोड़ा थाना प्रभारी ने जाँच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है
आरोपियों को हिरासत में लेते समय 👇🏼👇🏼

बताये अनुसार मृतक के तीन बच्चे है जिसमे एक पढ़ाई का कर रहा और दो में एक डेढ़ साल और एक नौ महीने का है।
घरघोड़ा पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घरघोड़ा में बायपास के पास घराबंदी करते हुए दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्दी मामले का खुलासा कर सकती है


