---Advertisement---

दोहरे हत्याकांड से सहमा गॉव .. पति-पत्नी कि खून से सनी मिली लाश .. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम मौके पर

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2025 10 22 09 34 35 46 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

खबर खुलेआम

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्रा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि भेंड्रा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा में एक दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है।

675725

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे गुरुवार सिंह राठिया (उम्र 35 वर्ष, पिता गौटिया राठिया) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (उम्र 30 वर्ष) अपने घर में थे। देर रात दोनों की लाश घर के आँगन में खून से लथपथ हालत में पाई गई।

670308

शव के आसपास खून के छींटे बिखरे पड़े थे, जिससे स्पष्ट होता है कि घटना बेहद निर्दयता से अंजाम दी गई। घटना की सूचना ग्राम भेंड्रा के सरपंच हेम सिंह राठिया और कोटवार द्वारा घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि दो लोगों द्वारा मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

676103

घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और स्वयं मौके पर रहकर मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की गहराई से जांच जारी है।

676082

क्षेत्र में इस डबल मर्डर की घटना से दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। घरघोड़ा थाना प्रभारी ने जाँच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है

आरोपियों को हिरासत में लेते समय 👇🏼👇🏼

678165

बताये अनुसार मृतक के तीन बच्चे है जिसमे एक पढ़ाई का कर रहा और दो में एक डेढ़ साल और एक नौ महीने का है

घरघोड़ा पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घरघोड़ा में बायपास के पास घराबंदी करते हुए दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्दी मामले का खुलासा कर सकती है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment