



खबर खुलेआम
रायगढ़। जिले के तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ करंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय जंगली हाथी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हाथी अपने झुंड से भटककर गांव के पास स्थित खेतों की ओर चला आया था। घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार विजेंद्र डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा टीम के साथ मौके पर मौजूद है

ग्रामीणों ने बताया कि खेत से लगे राजस्व भूमि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगली सूअर को मारने के लिए बिजली का करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तमनार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के सी के राठिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है।.

तमनार रेंजर ने कहा 👇🏼👇🏼 देखें वीडियो
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की उम्र करीब 7 वर्ष बताई जा रही है। मृत हाथी के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की जा रही है। साथ ही, इस मामले में दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।


अपडेट
जाँच के दौरान वन विभाग ने डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया था बता दे सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉग के बताये अनुसार वन विभाग ने गॉव के 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत मे ले लिया है और पूछताछ कर रही है। मौके से करंट के लिए बिछाये गए तार को जब्त किया गया है।


