

डेस्क खबर खुलेआम
कुनकुरी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर सालिक साय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमति सुशीला साय (अध्यक्ष जनपद पंचायत कुनकुरी), श्रीमति अनीता सिंह (डीडीसी), बालेश्वर यादव, राजकुमार गुप्ता (मंडल अध्यक्ष), अमन शर्मा, शिव कुमार चौहान, संतोष यादव, विश्वनाथ सिधार, हेमा गुप्ता, निवेदिता मिश्रा, लोकेश साय, राजेश गर्ग, अमित मिश्रा, रामदेव राम, श्रीमति जयमंती भगत, प्राचार्य साव सर, और भूषण वैष्णव (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा – जशपुर जिलेवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि हमारी माटी के सपूत विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, जो सुशासन और जनसेवा की भावना से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सहित जशपुर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि सायकल योजना का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। सायकल मिलने से उन्हें विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे उपस्थिति बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

सालिक साय ने कहा कि – बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और सरकार की यह पहल उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने शासन और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया तथा यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से विद्यालय जाकर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
















