



खबर खुलेआम
खरसिया। ग्राम चोढ़ा के नए चौक पर आज सुबह लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी (नंबर CG 13 BB 9771) पर सवार युवक वरुण डनसेना, निवासी भालूनारा, किसी कार्य से चौढ़ा चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान रायगढ़ दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक (नंबर CG 12 B 2892) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार वरुण डनसेना सुरक्षित बच गए।मृत युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, हालांकि देखने से उसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक की बाइक का नंबर कोरबा जिले का होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक वहीं का निवासी हो सकता है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





