



खबर खुलेआम
रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे-49 पर कुनकुनी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, ढोल पाहरी के पास दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब रेत से भरा एक हाइवा रायगढ़ की ओर जा रहा था और सामने से फ्लाई ऐश से लदा दूसरा हाइवा आ रहा था। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेत लदे हाइवा का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसे में रेत लदे हाइवा के चालक सोनू कुमार यादव, निवासी उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।बताया गया कि मृतक सोनू यादव कोतरा रोड थाना क्षेत्र के श्री शक्ति ट्रेड नामक फर्म का वाहन चला रहा था। वह डभरा से रेत लोड कर रायगढ़ के लिए निकला था। तभी SKS पावर प्लांट से डस्ट लेकर जेठा की ओर जा रहे हाइवा से उसकी टक्कर हो गई। दूसरे वाहन का चालक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद सोनू यादव को केबिन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खरसिया अस्पताल भेजा और घायल चालक को उपचार हेतु भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


