---Advertisement---

प्लांट हादसे मे 4 लोगों कि मौत … प्रबंधन मौके से गायब …. मुआवजा को लेकर कर सकते है …. परिजन लगा रहे आरोप

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
525462

खबर खुलेआम

शक्ति जिले के RKM प्लांट हादसे में हुए 4 मजदूरों की मौत में अभी तक नही पाया पोस्टमार्टम

कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच नहीं बने मुआवजे की बात

मृतक की परिजन अभी भी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने कर रहे इंतजार

6 गंभीर लोगो का जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रही इलाज

परिजनों का आरोप जिला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं

RKM प्लांट के अधिकारी भी मौके से हुये गायब

40 से अधिक मृतक और घायलों के परिजन सोनभद्र जिले से रायगढ़ है पहुंचे

525443

खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण शक्ति केजिला प्रशासन और RKM प्लांट के अधिकारी से है नाराज

कल सुबह RKM प्लांट के सामने धरना देने की परिजन दे रहे हैं चेतावनी

अपडेट

आर.के.एम. पावर हादसा: पहली बार प्लांट मालिकों व निदेशकों पर अपराध दर्ज

सक्ती:- पुलिस महानिरीक्षक संजय शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में सक्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आर.के.एम. पावर प्लांट, डभरा हादसे में अभूतपूर्व कार्रवाई की है। औद्योगिक दुर्घटना में पहली बार प्लांट के मालिकों और निदेशकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।यह दर्दनाक हादसा 7 अक्टूबर 2025 को हुआ, जब बॉयलर सेक्शन की मेंटेनेंस के दौरान 10 मजदूर लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। अचानक 40 मीटर की ऊंचाई से लिफ्ट टूटकर गिर गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार नामक मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल, रायगढ़ भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद मजदूरों और उनके परिजनों ने प्लांट प्रबंधन की सुरक्षा लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच नहीं की जाती थी, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। सक्ती पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थल निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में गंभीर सुरक्षा चूक और मानक उल्लंघन की पुष्टि पाई। इसके बाद आर.के.एम. पावर जेनरेशन कंपनी के निदेशकों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 106(1), 289 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभियुक्तों की सूची…..कंपनी के निदेशक:- डॉ. अंडल अरमुगम- टी.एम. सिंगरवेलप्लांट के अधिकारी:- प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर- फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव- बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल- सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत- पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि- लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरवप्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं।यह मामला राज्य में औद्योगिक सुरक्षा और जवाबदेही को लेकर एक नजीर के रूप में देखा जा रहा है, जहाँ पहली बार किसी उद्योग हादसे में कंपनी मालिकों और निदेशकों को सीधे आरोपी बनाया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment