



डेस्क खबर खुलेआम
सरगुजा।नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापामार कार्रवाई में स्वीपर मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 1575 नग Alprazolam टैबलेट, 08 नग Rexogesic इंजेक्शन तथा 08 नग Avil इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। जब्त की गई नशीली दवाओं की कीमत लगभग ₹75,000 बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने दुकान से नशीली टैबलेट और इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम ने मौके पर छापा मारते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में रामानुजगंज में नशीले इंजेक्शन के कारण दो युवाओं की मौत हुई थी, जिसके बाद से क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि जागरूक युवाओं और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली सूचना इस कार्रवाई में बेहद मददगार साबित हुई।


