
छठी निमंत्रण से आ रहे थे वापस, गेरसा के पास हुई दुर्घटन
धरमजयगढ़ के गेरसा में आज शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे के आसपास छठी निमंत्रण से वापस आ रही सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकप पलट गई वहीं हादसे में महिला और बच्चे समेत कुल 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तत्काल अस्पताल की एंबुलेंस और धरमजयगढ़ थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लेकर आए जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

आपको बता दे की खम्हार के कई ग्रामीण आज घरघोड़ा के राबो छठी निमंत्रण में गय हुए थे और वापसी के दौरान गेरसा के पास पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमे महिलाए सवार थी


