---Advertisement---

अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही – ट्रक मे 6300 अंग्रेजी शराब की बोतल जप्त , दो आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
513671

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय पत्थलगॉव

जशपुर पुलिस ने दिनांक 07.10.25 को सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 में अवैध शराब की तस्करी करते एक ट्रक को मेपकड़ा है , जिसमें की अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। दिनांक 07.10.25 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से पुख्ता सूचना मिली थी कि एक संदेही ट्रक क्रमांक RJ -09-GE-0124 में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड है, जिसे कि पंजाब, हरियाणा से जशपुर होते हुए रांची झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है, जिस पर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर उक्त संदेही ट्रक को ट्रेस करते हुए, सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 पर नाका बंदी की गई थी, व संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उक्त संदेही ट्रक क्रमांक RJ -09-GE-0124 आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उक्त संदेही ट्रक क्रमांक RJ -09-GE-0124 को घेरा बंदी कर रोका गया, पुलिस के द्वारा जब संदेही ट्रक की तलाशी ली गई तब , उसके ट्रॉली में भूसी की बोरियो से छुपाकर रखा गया 426 कार्टून में अंग्रेजी शराब मिला, जिसे पुलिस के द्वारा ट्रक सहित जप्त करते हुए, ट्रक में बैठे चालक सहित दो व्यक्तियों क्रमशः रणवीर सिंह उम्र 42 वर्ष व जगदीप सिंह, उम्र 30 वर्ष को हिरासत में लिया गया।पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रणवीर सिंह व जगदीप सिंह ने बताया कि वह उक्त ट्रक को वह रोहतक हरियाणा ,से लेकर रांची तक आ रहा था, एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा उसे ट्रक दिया गया था, उसे नहीं पता था कि ट्रक में क्या है, उसे ट्रक को रांची तक ले जाना था, जहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि उसे, इसके लिए 50,000रु दिया गया था। पुलिस को संदेह है इस प्रकार की शराब की तस्करी में किसी बड़े सेंडिकेट की शामिल होने की संभावना है, जो कि अत्यंत ही शातिर तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे हैं। तस्करी में संलिप्त सिंडिकेट की पता साजी हेतु पुलिस की जांच जारी है ।➡️ गौरतलब है कि जशपुर पुलिस को इस वर्ष , वर्तमान प्रकरण को मिलाकर, अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुल चार ट्रकों को पकड़ने में सफलता मिली है, जिनमें से सभी प्रकरणों को मिलाकर दो करोड़ रु से अधिक कीमत का 2734 कार्टून में कुल 24 हजार,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर जप्त किया गया है। ➡️ पुलिस की जांच में मालूम चला है, कि उक्त सभी मामलों में तस्करों के द्वारा एक पैटर्न में ड्राइवरों को अच्छी रकम का लालच देकर एक निश्चित स्थान से ट्रक को निर्धारित स्थान तक ले जाने हेतु दिया जाता था, जहां सिंडिकेट के सदस्यों के द्वारा ट्रक को ले लिया जाता था, व ड्राइवर को पैसे देकर वापस लौटा दिया जाता था, वहां से कोई और व्यक्ति ट्रक को लेकर, अन्य निर्धारित स्थान पर ले जाता था, जिससे कि ड्राइवरों को पता न चल सके कि माल कहां से लोड हुआ है, और कहां ले जाया जा रहा है। तस्करों के द्वारा उन्हीं रास्तों का उपयोग किया जाता है जहां, टोल नाका, व पुलिस नाका कम होते हैं।वर्तमान प्रकरण में भी अवैध शराब से भरी ट्रक को रोहतक हरियाणा, ग्वालियर मध्यप्रदेश, अंबिकापुर, जशपुर, होते हुए, रांची झारखंड तक के जाया जा रहा था, जहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। मगर जशपुर पुलिस की सक्रिय मुखबिर तंत्र से अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक को जशपुर में ही ,नेशनल हाइवे में आगडीह के पास पकड़ लिया गया व ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस ने ट्रक से 426 कार्टून, में 6300 बोतल में कुल 3825 ली अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख26हजार 01सौ 68 रुपए हैहै, को जप्त कर लिया है। व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक RJ -09-GE-0124तथा आरोपियों के मोबाइल फोन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया है, ट्रक की कीमत लगभग 12लाख रु है। पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(1) व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों क्रमशः रणवीर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कांग, गोविंदलाल साहिब तरनताल पंजाब2.जगदीप सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनताल, पंजाब को प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा है व दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है,इसके पूर्व भी पुलिस इसी पैटर्न में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते तीन ट्रकों को पकड़ चुकी है, मामले में पुलिस की एंड तू एंड इन्वेस्टिगेशन जारी है, इस गिरोह के बारे में पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द खुलासा किया जायेगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment