



डेस्क खबर खुलेआम
सक्ति जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। देर रात सफाई कार्य के दौरान लिफ्ट का चैन टूट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर शटडाउन के दौरान किलन की सफाई के लिए लिफ्ट से ऊंचाई पर जा रहे थे। अचानक चैन टूटने से लिफ्ट नीचे गिर गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
देखें घटना स्थल कि पूरी वीडियो 👇🏼👇🏼

जानकारी के मुताबिक, घटना के समय लिफ्ट में 10 मजदूर मौजूद थे, जबकि नीचे 9 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक कोरबा और झारखंड के बताए जा रहे हैं। घायल मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ स्थित जिंदल फोर्टिस अस्पताल रिफर किया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरकेएम पावर प्लांट में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे मजदूर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है।पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है
अपडेट – सूत्रों कि माने तो सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बताये जा रहे है जो प्लांट मे कैनल सफाई के लिए आये हुए थे। कहीं न कहीं पुरे मामले मे उद्योग प्रबंधन कि बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बहरहाल देखना होगा कि प्रशासन और पुलिस उद्योग प्रबंधन पर क्या कार्यवाही करती है


